अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अल्मोड़ा में हुआ भव्य स्वागत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अपने शहर अल्मोड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें एवं उनके कोच पिता डी के सेन को एक जुलूस की शक्ल में खुले वाहन में अल्मोड़ा लाया गया, जहां जिला बैडमिंटन संघ ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। लक्ष्य सेन ने कहा कि जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनसे की गई बातचीत उनके जीवन का ऐतिहासिक पल था। रविवार को ही प्रधानमंत्री ने थॉमस कप विजेता टीम को अपने आवास पर आमंत्रित किया था। नागरिक अभिनंदन के मौके पर मौजूद अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने उम्मीद जताई कि वह राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। बता दें कि लक्ष्य सेन से मिलने आए युवक-युवतियों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखाई दी और उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया।
(जी.एन.एस)