14 किलो गांजे के साथ दिल्ली से अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा से लाया था गांजा
आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आए थे। वह ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में था. उससे पहले ही पकड़ लिया गया.
रायपुर: अन्तर्राज्यीय अभियुक्त दिल्ली निवासी नीरज कुमार जाटव को 14 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिल्ली के हर्ष विहार मंडोली जेल का रहने वाला है। रेलवे स्टेशन गेट नं. थाना गंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है। इन्हें 02 पास से पकड़ा गया |
एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम और थाना गंज पुलिस टीम ने कार्रवाई की
आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आए थे। वह ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में था. उससे पहले ही पकड़ लिया गया. गुरुवार को एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के तहत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि गंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति बैग में गांजा रखे हुए है |
वहां जाने का प्लान बना रहे हैं
सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिए के एक व्यक्ति की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नीरज कुमार जाटव निवासी दिल्ली बताया। टीम के सदस्यों ने जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो बैग में गांजा मिला।
व्हाट्सएप ग्रुप में विवाद,
युवक की पिटाई, केस दर्ज नवा रायपुर स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिर हसौद थाने में चार युवकों के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किया गया है।मंदिर हसौद थाने से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसके बाद राहुल को पुलिस स्टेशन ले जाया गया थाने बुलाकर लड़ाई-झगड़े की वजह की जानकारी ली गई।
राहुल ने बताया कि सभी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. ग्रुप में आने वाली पार्टी को लेकर चर्चा चल रही थी. कुछ लोगों ने पार्टी में जाने से इनकार कर दिया तो कुछ ने विरोध किया. इसी बात पर साथी छात्रों ने उसे बुलाया और गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया।