अगर लक्षित हत्याओं को बंद नहीं किया गया तो यह बड़े शर्म की बात होगी : अल्ताफ बुखारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में हाल में लक्षित कर की जा रही हत्याएं ‘ना केवल व्यवस्था की विफलता है बल्कि जनता की भी नाकामयाबी है।’ उन्होंने कहा कि अगर इन हत्याओं को बंद नहीं किया गया तो यह बड़े शर्म की बात होगी। बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी निर्दोष लोगों की हत्या को रोकने के लिए जनता का समर्थन जुटाने का भरसक प्रयास करेगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि अल्पसंख्यक समुदाय को आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए।
(जी.एन.एस)