आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर ने उपरवारा में किया तंबाकू के खिलाफ जागरूकता सर्वेक्षण का आयोजन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर। आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर उपरवारा ग्राम पंचायत में तंबाकू के हानिकारक प्रभाव के खिलाफ एक स्वास्थ्य जागरूकता सर्वेक्षण का आयोजन किया। ग्राम पंचायत उपरवारा की सरपंच योगिता गिरधर पटेल के सहयोग से विश्वविद्यालयीन छात्र- छात्राओं ने विभिन्न वार्डों में घर -घर जाकर लोगों से बातचीत की। स्कूल ऑफ लाइफ एंड अलाइड साइंस के छात्रों ने तंबाकू की आदतों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में एक प्रश्नावली तैयार की जिससे तथ्यात्मक रिपोर्ट बना सके। स्कूल ऑफ़ लाइफ एंड अलाइड साइंसेज, स्कूल ऑफ़ कॉमर्स मैनजमेंट एंड रिसर्च और स्कूल ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने सर्वे में पाया कि यहाँ अधिकतर लोगों में धूम्रपान के बजाय तंबाकू चबाने की आदत है। प्रोफेसर और छात्रों की टीम ने सरपंच से पंचायत क्षेत्र में नशा मुक्ति शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया ताकि वहां जन स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर एंड हेड डॉ रूपेश ठाकुर, प्रो. मोहम्मद फैसल, डॉ शिशिर विंद शर्मा, डॉ धनंजय टंडन, प्रो. शिब शंकर रॉय और प्रो. परना धरा महत्वपूर्ण योगदान रहा।