Jaipur Gas Cylinder Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा
गैस सिलेंडर फटने से पूरे घर में लगी भीषण आग, पांच लोग जिंदा जले
जयपुर,Jaipur Gas Cylinder Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. दरअसल, एक घर में अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिसमें पांच लोग जिंदा जल गए. इस घटना में पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई है. यह पूरी घटना विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव की है. आपको बता दें कि मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे. वह यहां इस मकान में किराये पर रह रहा था.
बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक, अचानक सिलेंडर फट गया और पूरे घर में आग लग गयी. जिसके कारण पांचों लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. उन्हें घर के अंदर जिंदा जला दिया गया. फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.
जयपुर के ACP ने कहा, “आज सुबह 8 बजे के आसपास की बात है, सिलेंडर में आग लगने की सूचना दी गई है
खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगी और आग ने भयावह रूप ले लिया जिस कारण से पांचों घर से बाहर नहीं निकल पाए। पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की मृत्यु हुई है। मृतक राजेश यादव बिहार के मोतिहारी के रहने वाले थे। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा…”
#WATCH जयपुर, राजस्थान: एक मकान में सिलेंडर में आग लगने से पांच लोग मृत्यु हो गई। आगे की जांच जारी है। pic.twitter.com/R29w1a3I6V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
#WATCH जयपुर के ACP ने कहा, "आज सुबह 8 बजे के आसपास की बात है, सिलेंडर में आग लगने की सूचना दी गई है। खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगी और आग ने भयावह रूप ले लिया जिस कारण से पांचों घर से बाहर नहीं निकल पाए। पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की मृत्यु हुई है। मृतक राजेश यादव… pic.twitter.com/Hce4BazPvA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024