झारखंड नगर निकाय चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, JMM के सभी प्रत्याशियों के नामों का एलान

गम्हरिया.
झारखंड में निकाय चुनाव (Jharkhand municipal elections) की औपचारिक घोषणा से पहले ही झामुमो ने चुनावी तैयारी प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में झामुमो जिला कमेटी की ओर से मेयर और अध्यक्ष पद के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिया है।
गम्हरिया स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को एक प्रेस वार्ता कर जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो द्वारा जिले के तीनों निकायों के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आदित्यपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए भुगलु उर्फ डब्बा सोरेन के नाम पर पार्टी की सहमति बनी है।
वहीं, सरायकेला नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हरिहर लोहार को पार्टी समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा कपाली नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए सरवर आलम के नाम पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि सभी नामों पर संगठन स्तर पर विचार-विमर्श और सहमति के बाद निर्णय लिया गया है। कहा कि पार्टी का उद्देश्य नगर निकायों में जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना और विकास कार्यों को गति देना है।
आदित्यपुर नगर निगम: वार्डवार प्रत्याशियों की सूची
वार्ड प्रत्याशी का नाम
1 बनमाली दास
2 फुलकी महतो
3 बंकिम चौधरी
4 सिद्धनाथ सिंह
5 संध्या देवी
6 शंकर मुखी
7 कविता दास
8 अनिता देवी
9 दुर्गा चरण बेसरा
10 सविता सिंह सरदार
11 संजय बेहरा
12 केदारनाथ
13 सुशीला तांती
14 विद्युत लता दास
15 उमेश प्रामाणिक
16 सचिन महतो
17 नीतू शर्मा
18 ललित सरकार
19 अंकित सरकार
20 पार्वती देवी
21 रखीमन हसन
22 चंचल कुमारी
23 जूली महतो
24 अभि मुखी
25 विक्की प्रधान
26 पूजा साहू
27 रिंकी करवा
28 अनीता केराई
29 अर्चना कुमारी
30 विष्णु बावरी
31 हेमलता देवी
32 ज्ञानवी देवी
33 बेला दोराई
34 अंजना सिंह
35 मुन्नी तिऊ
कपाली नगर परिषद के वार्डवार प्रत्याशी
वार्ड प्रत्याशी का नाम
1 चांदनी खातून
2 अब्दुल अंसारी
3 नाजिया परवीन
4 निकहत परवीन
5 नुसरत जहां
6 मोहम्मद नदीम
7 आफरीन शेख
8 तरन्नुम खातून
9 मोहम्मद अमीन
10 फरीदा बेगम
11 अजहर परवीन
12 बबलू महतो
13 मोहम्मद जब्बार
14 नौशाद खान
15 सैयद सलाउद्दीन
16 अजमेरी खातून
17 संतोष कुमार महतो
18 सरवन सिंह
19 राजू मांझी
20 अब्दुल कलाम
31 हिकीम टुडू
सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड प्रत्याशी
पद / वार्ड प्रत्याशी का नाम
अध्यक्ष हरी लोहार
वार्ड 1 उमेश भोल
वार्ड 2 संतोष प्रजापति
वार्ड 3 माधुरी पति
वार्ड 4 जिमी तिऊ
वार्ड 5 गौतम नायक
वार्ड 6 बबीता कामिला
वार्ड 7 वंदना सिंह
वार्ड 8 राकेश रंजन पति
वार्ड 9 शंभू आचार्य
वार्ड 10 आशीष सरदार
वार्ड 11 नेहा सतपति



