जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं जुग जुग जियो
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म का फैंस को बेसबरी से इंतजार है। नाच पंजाबन, रंगीसारी, दुपट्टा के बाद अब मेकर्स ने फिल्म चौथा गाना नैन ता हीरे रिलीज कर दिया है, जो इंटरनेट पर आते ही छा गया है। नैन ता हिरे गाने के जरिए कियारा आडवाणी और वरुण धवन की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो स्कूल के दिनों से शुरू होते हुए शादी के बाद तलाक तक पहुंच जाती है। इस गाने में वरुण और कियारा जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग को पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा और असीस कौरी ने गाया है। बता दें, राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की कहानी एक पंजाबी फैमिली के दो कपल की नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें दोनों ही तलाक के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 24 जून, 2022 को पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
(जी.एन.एस)