कैलाश विजयवर्गीय बोले- राहुल को आरती उतारनी तक नहीं आती, प्रियंका को उम्मीदवार का नाम नहीं पता
इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को घेरा.
इंदौर. कांग्रेस को एहसास हो गया है कि वह चुनाव हार रही है. यही वजह है कि दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इन्हीं ईवीएम से कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे. कांग्रेस ने वहां कोई सवाल नहीं उठाया. कांग्रेस को समझ आ गया है कि अब उसकी दुकान बंद होने वाली है. यही वजह है कि वह बहाने ढूंढने लगी है. राहुल गांधी को आरती करना भी नहीं आता. वे उल्टी आरती करने लगते हैं. प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधीप्रत्याशी के समर्थन में रोड़ शो करती हैं, लेकिन उन्हें प्रत्याशी का नाम तक पता नहीं होता।
यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न तो विकास पर भरोसा है और न ही चुनाव आयोग पर. जब कांग्रेस को लगने लगा कि उसे हार का सामना करना पड़ रहा है तो उसके नेताओं ने ईवीएम और आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. दिग्विजय सिंह का कहना है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में ईवीएम से चुनाव नहीं होते हैं. ये दोनों देश अभी भी भारत से काफी पीछे हैं.
विजयवर्गीय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है
और पाकिस्तान में भुखमरी बढ़ी है. इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही पाकिस्तान की हालत क्यों खराब हुई? कांग्रेस को पाकिस्तान से प्रेम क्यों है, यह समझ से परे है।
हलफनामे में राम को काल्पनिक क्यों बताया गया?
कमलनाथ पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वो कह रहे हैं कि राम मंदिर सिर्फ बीजेपी का नहीं है बल्कि सबका है. जब 25 वकीलों की टीम सुप्रीम कोर्ट में रामायण को उपन्यास बता रही थी तो वो कहां गए थे. कांग्रेस सरकार ने कोर्ट में दिए हलफनामे में राम को काल्पनिक क्यों बताया? विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस चुनावी हिंदू है. उनकी नियत और नीतियां ऐसी हैं कि अब हमें कांग्रेस पर तरस आता है. मीडिया से चर्चा में राष्ट्रीय पैनलिस्ट राकेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, आलोक दुबे, नरेंद्र सलूजा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू उपस्थित थे।