कमलनाथ भ्रष्टाचार नाथ हैं, दिग्विजय सिंह बंटे हुए हैं...' एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के 'जय-वीरू' पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश में कांग्रेस के 'जय-वीरू' कमल नाथ और दिग्विजय सिंह पर सवाल उठाए हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि कमल नाथ के हाथ 1984 के सिख विरोधी दंगों के खून से रंगे हैं, जबकि दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे.
नई दिल्ली: हालांकि मध्य प्रदेश में नई सरकार चुनने के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले बयानों ने राज्य का सियासी माहौल गर्म कर रखा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मध्य प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने राज्य में कांग्रेस के ‘जय-वीरू’ कमल नाथ और दिग्विजय सिंह पर सवाल उठाए हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि कमल नाथ के हाथ 1984 के सिख विरोधी दंगों के खून से रंगे हैं, जबकि दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे |
प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने भोपाल में न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया
उन्होंने कहा, ‘भले ही कांग्रेस कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की एकता का ढोल पीट रही हो और उन्हें हिट फिल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के किरदारों के साथ-साथ ‘जय-वीरू की जोड़ी’ भी कहती रही हो, लेकिन कमलनाथ ‘भ्रष्टाचार नाथ’ है. ‘है, दिग्विजय सिंह ‘बंटाधार’ हैं. लोग जानते हैं कि कांग्रेस उनसे ऐसा क्यों कह रही है. अगर ‘जय-वीरू’ की जोड़ी को अपराधी घोषित कर दिया जाए तो कहने को क्या बचा है? कमल नाथ के हाथ 1984 के दंगों के खून से रंगे हैं। पूछताछ अभी भी जारी है. दिग्विजय सिंह ने पीएफआई का समर्थन किया है और पाकिस्तान में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा है. वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी का गठबंधन ‘विकास और गरीबों का कल्याण’ है. उन्होंने दोहराया कि पार्टी का चुनावी नारा है ‘एमपी के मन में मोदी है’.
राम हमारी श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं: शर्मा
भोपाल अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की घोषणा करने वाले भाजपा के पोस्टरों से भरा हुआ है। प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे सही ठहराते हुए कहा, ‘भगवान राम हमारी श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले साल 22 जनवरी को इतिहास रचा जाएगा. हमने राम मंदिर के पोस्टर लगाए हैं क्योंकि भगवान राम हमारे दिल में हैं।’ कांग्रेस संकट में क्यों है? उन्हें सनातन से दिक्कत है, उनका सहयोगी सनातन ख़त्मखत्म करना चाहते हैं. अगर उनके दिल में बाबर है तो वे बाबर के पोस्टर लगा सकते हैं |