कांवर से शक्ति अभिषेक करने की होड़, सीएम बघेल से लेकर बीजेपी नेताओं ने भोलेनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह पवित्र महीना राजनीतिक दलों के लिए भी खास बन गया है. विभिन्न दलों के नेता कांवर यात्रा निकालकर सत्ता पर काबिज होने (चुनाव जीतने) की होड़ में हैं
रायपुर: भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह पवित्र महीना राजनीतिक दलों के लिए भी खास बन गया है. विभिन्न दलों के नेता कांवर यात्रा निकालकर सत्ता पर काबिज होने (चुनाव जीतने) की होड़ में हैं |
पिछले सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जिस उत्साह के साथ कांवर यात्रा में भाग लिया
उससे साफ है कि यह 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले ताकत दिखाने और दावेदारी मजबूत करने का भी अच्छा मौका है. नेता न सिर्फ आशीर्वाद लेने के लिए कांवर यात्रा निकाल रहे हैं, बल्कि शिवालयों में रुद्राभिषेक, हवन, यज्ञ कर माथा भी टेक रहे हैं |
रायपुर में कांवर यात्रा में शामिल हुए भूपेश-साव
सावन के आखिरी सोमवार को राजधानी में दो कांवर यात्राएं निकाली गईं. एक तरफ कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी से दिव्य कांवर यात्रा निकाली, जो महादेव घाट पर समाप्त हुई. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांवर लेकर निकले. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने नागपंचमी पर बजरंग बली अखाड़ा योजना की घोषणा करते हुए राम और कृष्ण के बाद भोलेनाथ और महावीर का भी आशीर्वाद पाने के लिए कदम उठाया है. दूसरी ओर भाजपा नेता रविंद्र सिंह ने भी बिरगांव से मनोकामना कांवड़ यात्रा निकाली। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी शामिल हुए।
दुर्ग में देवेन्द्र, प्रेम प्रकाश, विजय ने निकाली यात्रा
दुर्ग में भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडे, कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने देवबलोदा चरोदा में यात्रा निकाली. मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल ने अपने निवास से देवबलोदा चरोदा तक यात्रा निकाली. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े बेटे जितेंद्र साहू ने रिसाली से दुर्ग शिवनाथ नदी तक यात्रा की. बोल बम कावड़ समिति के नेतृत्व में पाटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना व अन्य नेताओं ने यात्रा निकाली।
कांग्रेस के टेकाम
भाजपा के नेताम सरगुजा में सक्रियडॉ. प्रतापपुर के शिवपुर धाम से विधायक प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कांवर यात्रा निकाली. वहीं बीजेपी के रामानुजगंज प्रत्याशी और आदिवासी नेता रामविचार नेताम शिव मंदिर और महामाया मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए. अंबिकापुर के पूर्व महापौर और लुंड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज भी मंदिर-शिवालयों में सक्रिय हैं।
ये नेता हैं बस्तर में सक्रिय बस्तर में सामाजिक संगठनों द्वारा निकाली गई यात्रा में कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन बीजापुर में विक्रम मंडावी यात्रा में शामिल हुए. जगदलपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक संतोष बाफना यात्रा में शामिल हुए हैं |
बिलासपुर में संघ भी सक्रिय
कांवड़ यात्रा को लेकर बिलासपुर में राजनीतिक दलों के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी भी सक्रिय हैं। बिलासपुर के विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे, जिला संघचालक डॉ. विनोद तिवारी कांवर यात्रा में शामिल हुए हैं. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता भी राज्य में यात्रा निकाल रहे हैं |