पिता के जन्मदिन पर इमोशनल नोट साझा किया करण देओल ने

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : सनी देओल आज 65 वर्ष के हो गए, उनके बेटे करण देओल ने अपने पिता के जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए एक इमोशनल नोट साझा किया है। उन्होंने कहा, “मेरी पूरी दुनिया आपके इर्द-गिर्द घूमती है। इस दुनिया में मेरा पहला कदम रखने से लेकर सिनेमा की दुनिया में मेरा पहला कदम उठाने तक, आप मेरे मार्गदर्शक रहे हैं।
जीवन की इस यात्रा में, आपने न केवल मुझे सिनेमा के माध्यम से निर्देशित किया है बल्कि जीवन के लिए भी किया।” 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब के साहनेवाल गांव में जन्में सनी ‘घायल’, ‘जीत’, ‘दामिनी’, ‘घटक’, ‘बॉर्डर’ और ‘गदर’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।
(जी.एन.एस)