मदर्स डे के मौके पर आउटिंग पर निकली करीना
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की एक ऐसी दीवा है जो जब भी अपने घर से निकलती तो अपने फैशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं। साड़ी हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट करीना हर लुक में कहर ढाती हैं। हाल ही में करीना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो इस समय चर्चा में हैं। दरअसल, मदर्स डे के मौके पर करीना रविवार दोपहर ने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ आउटिंग पर निकली। इस दौरान करीना का स्टाइलिश लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो करीना व्हाइट शर्ट और फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट्स में कूल दिखीं। वह शाॅर्ट्स में अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं। मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और हाई बन उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
इसके साथ ही करीना ने स्लिंग बैग कैरी किया था। सैफ इस दौरान चेक शर्ट और ब्लैक जींस में हैंडसम दिखे। सैफीना के लाडले की बात करें तो वह व्हाइट शर्ट,क्रीम पैंट पहने कूल दिखे। टिम ने ब्लैक टोपी से लुक पूरा किया। पटौदी फैमिली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले करीना ने मदर्स डे पर अपने दोनों बेटों बेटे तैमूर अली खान और उन्होंने जहांगीर अली खान के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में बेबो तैमूर और जेह को बाहों में लिए समंदर में चिल करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ”मेरी जिंदगी की लंबाई और चौड़ाई। हैप्पी मदर्स डे।”
काम की बात करें तो करीना जल्द ही आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगी। यह सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। आमिर खान और करीना कपूर के अलावा फिल्म में नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव वीजे हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। वहीं सैफ अली खान प्रभास और कृति सैनन के साथ आदिपुरुष और ऋतिक रोशन के साथ विक्रम वेधा दिखाई देंगे।
(जी.एन.एस)