कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की मौत के बाद कश्मीरी मुसलमान भी गुस्से में
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : वीरवार को कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की मौत के बाद कोलेकर कश्मीरी मुस्लमान भी गुस्साए हुये हैं। उन्होंने भी बडगाम में विरोध प्रदर्शन किया और इस मामले की कड़ी निंदा की।
ग्लोबल यूथ फाउंडेशन ने इस मामले में प्रश्न उठाते हुये कहा-इस तरह की हत्याओं को रोकने के लिए अब और कितना इंतजार करना होगा। कश्मीर में सिख, पंडित, हिन्दू और मुस्लमान सब भाईचारे से रह रहे हैं। हमे बांटा क्यों जा रहा है और किस लिए।
फाउंडेशन ने तोसीफ रैना के नेतृत्व में बडगाम में विरोध प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर कैंडलमार्च भी निकाला गया। रैना ने कहा कि आतंकवादी संगठन हम लोगों को बांट नहीं सकते हैं। उन्होंने सरकार से अपील की अल्पसंख्यकों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
(जी.एन.एस)