झीरम मामले से जुड़ा कवासी लखमा का वीडियो बीजेपी ने किया वायरल
झीरम मामले से जुड़ा कवासी लखमा का वीडियो बीजेपी ने किया वायरल. पोस्ट को कैप्शन देते हुए बीजेपी ने लिखा, झीरम घाटी जांच पर हंगामा कर रहे कांग्रेसी कृपया इस वीडियो पर स्पष्टीकरण दें कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी ने कवासी लखमा के साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया.
रायपुर. झीरम कांड से जुड़ा कवासी लखमा का वीडियो बीजेपी ने किया वायरल. पोस्ट को कैप्शन देते हुए बीजेपी ने लिखा, झीरम घाटी जांच पर हंगामा कर रहे कांग्रेसी, कृपया इस वीडियो पर स्पष्ट करें कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी ने कवासी लखमा के साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया? भूपेश जी अपनी जेब से सबूत निकालकर पुलिस को कब दे रहे हैं??
झीरम हमले की जांच अब छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी
कल सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा, झीरम मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाजा खोलने जैसा है। झीरम नरसंहार विश्व के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक नरसंहार था। इसमें हमने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित 32 लोगों को खो दिया। इसकी जांच एनआईए ने की, एक आयोग ने भी इसकी जांच की, लेकिन किसी ने इसके पीछे की बड़ी राजनीतिक साजिश की जांच नहीं की |
जब छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की तो
एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। आज रास्ता साफ हो गया है. अब इसकी जांच छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी. किसने किसके साथ मिलकर क्या साजिश रची? सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. एक बार फिर झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि।
झीरम घाटी जांच पर हो हल्ला मचाते कांग्रेसी कृपया इस वीडियो पर स्पष्टीकरण दें कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी ने कवासी लखमा से एक मुजरिम की तरह व्यवहार क्यों किया था?
पुलिस को अपने जेब से सबूत निकाल कर भूपेश जी कब दे रहे हैं?? pic.twitter.com/gv0uqlO88d
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 22, 2023