सीएम शिवराज चौहान ने अपने वादे को निभाते हुए मंदिरो को सरकार के नियंत्रण से मुक्त कर दिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य के हिंदू मंदिरों को लेकर किए गए अपने वादे को निभाते हुए मंदिरो को सरकार के नियंत्रण से मुक्त कर दिया है। उल्लेखनीय है, कि सीएम शिवराज चौहान ने अप्रैल 2023 में घोषणा की थी, कि मंदिरों की गतिविधियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा, और लगभग एक महीने बाद कैबिनेट ने उनके इन फैसलों पर मुहर लगा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बुधवार (17 मई, 2023) को जानकारी दी, कि ऐसे मंदिर जिनके प्रबंधन का दायित्व सरकार के जिम्मे है, वहाँ 10 एकड़ तक की कृषि क्षेत्र वाली भूमि से होने वाली आय पुजारियों की होगी, जबकि बाकी जमीनों को कृषि के लिए नीलाम किया जाएगा और उनसे होने वाली आय को मंदिर के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
उन्होंने कहा, कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार हिंदू मंदिरों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पिछले वर्ष पुजारियों को बढ़ा हुआ मानदेय देने के निर्देश जारी किए गए थे। जिन मंदिरों अथवा पुजारियों के पास कृषि योग्य भूमि नहीं है, उन्हें 5000 रुपए का मासिक भत्ता दिया जा रहा है। वहीं जिन मंदिरों या पुजारियों के पास 5 एकड़ कृषि भूमि है, उन्हें भी ढाई हजार रुपए प्रत्येक माह दिए जायेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार ने निर्धन पुजारियों के जीवन-यापन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ ही मंदिर की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए भी अभियान शुरू करने का संकल्प लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके साथ ही मध्य प्रदेश की कैबिनेट ने कई अन्य अहम निर्णय भी लिए है।