उत्तर भारत में पाॅवर हब के तौर पर उभरा है किश्तवाड़ : जीतेन्द्र सिंह

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : केन्द्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि जम्मू का किश्तवाड़ उत्तर भारत में पाॅवर हब के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के कारण ही ये संभव हो पाया है। जतिन्द्र सिंह ने कहा कि एक्ब्वि पाॅवर प्रोजेक्टों के कारण 6000 मैगावाॅट की अतिरिक्त बिजली का उत्पदान हो रहा है। इसमें ताजातरीन उपलब्धि मचेल में लगाए गए सोलर प्रोजक्ट की और उससे एक मैगा वाॅट बिजली मिल रही है। इससे मचेल जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है।
किश्तवाड़ में दिशा के तहत हुई बैठक को जीतेन्द्र सिंह सिंह ने संबोधित किया। बैठक में डीडीसी चेयरपर्सनपूजा ठाकुर, नगर परिषद के प्रधान सज्जाद अहमद और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। डीसी किश्तवाड़ ने इस दौरान विीिज्ञनन केन्द्रीय योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और उसके अधीन हो रहे काम तथा विकास की भी जानकारी दी। वहीं उन्होंने किश्तवाड़ में बनाई जा रही हवाई पट्टी के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा विभिन्न तरह की कोडल औपचारकिताएं पूरी कर ली गई हैं और तकनीकी टीम के आने के बाद परियोजना को फाइनल कर दिया जाएगा।
सिंह ने जोर दिया कि मचेल और सरथल को टुरिज्म और मिशन यूथ के अंतर्गत लाया जाए ताकि युवाओं को लाभ दिया जा सके। सिंह ने कहा कि किश्तवाड़ में आने वाले समय में पांच प्रमुख पनजिबली परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा और इससे यूटी एवं देश को काफी लाभ होगा। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री ने स्कीम मुमकिन के तहत कर्मिश्यल गाड़ियों की चाबियां भी वितरित कीं उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सर्वे के तहत स्पेशल एबलड लोगों को मोटराइसड टराइसकिल भी वितरित किये।
(जी.एन.एस)