कुरकुरे ने अपनी ब्रांड फैमिली में जोड़ा सारा अली खान को
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत के सबसे पसंदीदा स्नैक ब्रांड्स में शुमार कुरकुरे ने अपनी ब्रांड फैमिली में एक नई शख्सियत को जोड़ा है। कुरकुरे ने लोकप्रिय अभिनेत्री और बॉलीवुड स्टार सारा अली खान को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सारा ने अपने खास अंदाज में मनोरंजक इंस्टाग्राम रील बनाकर इस गठजोड़ के बारे में जानकारी साझा की है।
सारा ने अपने अनूठे अंदाज में एक चटपटी सी कविता के साथ इस मसालेदार गठजोड़ के बारे में जानकारी दी है । उनकी यह कविता सभी के चेहरे पर मुस्कान ले आती है,’तो कल मैंने शेयर की थी एक चटपटी न्यूज। फन, मसाला, मस्ती, दोज आर योर क्लूज। इल विल टेक अवे आॅल योर ब्लूज, नो मैटर व्हाट फ्लेवर यू चूज… इट्स टाइम टु टेल यू हैप्पिली, सारा इज नाउ ए पार्ट आॅफ द कुरकुरे फैमिली।’
एक ब्रांड के रूप में कुरकुरे हमेशा हल्के-फुल्के मजाक और मस्तीभरे पलों के साथ फैमिली एंटरटेनर रहा है। स्वादिष्ट उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला और कहानी कहने (स्टोरीटेलिंग) के अनूठे अंदाज के साथ पिछले 20 साल में ब्रांड ने सबसे सादा और सामान्य पलों को खास बना दिया है। इस ब्रांड की ही तरह सारा अली खान अपने मजाकिया और मस्तीभरे लहजे के लिए जानी जाती हैं, जो उनके फैंस की रोजाना की जिंदगी में मस्ती का तड़का लगा देती हैं।