सीएम का बड़ा बयान, जल्द भरे जाएंगे 21 साल की लाड़ली बहनों के आवेदन, राशि भी बढ़ाई जाएगी
सीएम ने कहा कि प्यारी बहनों को एक-एक हजार रुपये देकर योजना की शुरुआत की गयी है और जैसे ही पैसे की व्यवस्था हो जायेगी, मैं राशि को ढाई सौ रुपये से बढ़ाकर बहनों की जिंदगी बदलने का मिशन पूरा करूंगा. तीन हजार रुपये. .
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना को बहनों के जीवन में बदलाव लाने वाला अभियान बताते हुए वादा किया है कि वह प्रदेश की बहन-बेटियों का मान-सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे. 21 साल की बहनों के आवेदन भी जल्द भरे जाएंगे |
योजना की राशि में भी बढ़ोतरी होगी-
बुधवार को सीएम शिवराज गंजबासौदा पहुंचे थे, जहां उन्होंने 150 बिस्तरों वाले अस्पताल के भूमि पूजन समेत 142 करोड़ 57 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया और उदयपुर मंदिर तक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की. बासौदा में. वही लाडली बहना सम्मेलन और भूमि अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में बहनों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्यारी बहनों को एक-एक हजार रुपये देकर योजना की शुरुआत की गई है और जैसे ही पैसों की व्यवस्था हो जाएगी, मैं दे दूंगा. मैं इस राशि को 250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करके बहनों के जीवन में बदलाव का मिशन पूरा करूंगा।