अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही सक्रिय हो गई लखनपुर नगर पालिका
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : पवित्र श्री बाबा अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले जम्मू कश्मीर के प्रमुख प्रव्रेश द्वार की लखनपुर नगर पालिका अभी से ही सक्रिय हो गई है। नगर पालिका ने प्रदेश के मुख्य द्वार लखनपुर को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है, ताकि जून महीने में शुरू होने वाली यात्रा के दौरान आने वाले विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं को जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में सफाई के अभाव में परेशान न होना पड़े।
लखनपुर नगर पालिका के प्रधान एडवोकेट राकेश शर्मा ने पार्षद सरदार दर्शन सिंह के साथ कई जगहों पर गाद के कारण बंद पड़ी मुख्य नालियों की खुद अपनी देख रेख में सफाई करवाई, ताकि अभी से ही इसकी शुरुआत हो और यात्रा से पहले सब कुछ ठीकठाक किया जा सके। उन्होंने सभी रेहड़ी फड़ी वालों को कमेटी को पूरा सहयोग करने का आह्वान किया।
वो अपने पास डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाएं, ताकि ग्राहक कचरे में फेंकने के बजाय डस्टबिन में डाले। इसके लिए दुकानदार भी ग्राहकों को खुद भी जागरूक करें। सफाई किसी एक द्वारा नहीं हो सकती है। इसमें सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि सफाई के अलावा मार्ग की मरम्मत व पीने के पानी सहित आराम करने वाले स्थानों की उचित देखभाल की जाएगी।
मुख्य अड्डे के अलावा इंट्री प्वाइंट पर रिसेप्शन सेंटर के आसपास सफाई पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा। काफी समय के बाद प्रदेश में अच्छे हालात बनने के चलते सबसे बड़ी यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। सरकार का यात्रा को इस बार सफल आयोजन के साथ संपन्न कराने के प्रयास है,जिसमें हम सब का सहयोग रहेगा।
(जी.एन.एस)