मंत्री पद की शपथ लेने से पहले राम दरबार पहुंचीं लक्ष्मी राजवाड़े, भगवान के सामने टेका माथा
प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. जिसमें कुल 9 विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया गया है. जिन्हें आज राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.

रायपुर. राम मंदिर में लक्ष्मी राजवाड़े प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. जिसमें कुल 9 विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया गया है. जिन्हें आज राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन पद की शपथ दिलाएंगे। इन 9 विधायकों में लक्ष्मी राजवाड़े, राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जयसवाल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, ओपी चौधरी, दयालदास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और टंकराम वर्मा के नाम शामिल हैं |
आपको बता दें कि आज साय कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है जिसमें कुल 9 विधायक शामिल हैं
इनमें सूरजपुर जिले से पहली बार विधायक बनी युवा महिला विधायक लक्ष्मी राजवाड़े का नाम भी शामिल है। जो आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ लेने से पहले लक्ष्मी राजवाड़े अपने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान राम से आशीर्वाद लिया |
#WATCH | Raipur: On taking oath as Chhattisgarh minister, BJP MLA Lakshmi Rajwade says, "BJP has given an opportunity to a small party worker like me. I am happy that I will represent not just the Bhatgaon constituency but the entire state… Women would be given priority and… pic.twitter.com/ATlAMMRjTQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 22, 2023