मीसा भारती के आवास पर लालू और शरद यादव के बीच हुई मुलाकात
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दरअसल, दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राजद नेता शरद यादव के बीच घंटों मुलाकात हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें शरद के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर डाली है। वहीं बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजद के अंदर भी एक नाम मीसा भारती का तय है, लेकिन दूसरे सीट पर उम्मीदवारी को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है। राजद में कई ऐसे नाम चल रहे हैं, जिस पर अब तक मुहर नहीं लगी है। अंतिम मुहर लालू प्रसाद यादव को ही लगानी है। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एम्स से छुट्टी मिलने के बाद अपनी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास में हैं, जहां चिकित्सक की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
(जी.एन.एस)