दिग्गज टेनिस खिलाड़ी केविन एंडरसन ने लिया टेनिस से संन्यास
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लंदन : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और दो बार के ग्रैंडस्लैम उप विजेता केविन एंडरसन ने 35 साल की उम्र में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया। छह फुट आठ इंच लंबे एंडरसन 2017 में यूएस ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हार गए थे। इसके बाद वह 2018 में विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें नोवाक जोकोविच से हार झेलनी पड़ी थी। एंडरसन ने सात एटीपी टूर खिताब जीते। इनमें पिछले साल जुलाई में न्यूपोर्ट में जीता गया हाल ऑफ फेम टेनिस चैंपियनशिप भी शामिल है। उन्होंने कहा कि टेनिस के कारण मैं दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग में अपनी जड़ों से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया से रूबरू हुआ। इससे मुझे कई तरह की चुनौतियों और भावनाओं का अनुभव हुआ।
(जी.एन.एस)