पटरी दुकानदारों को ऋण वितरण : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने की गहन समीक्षा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायबरेली : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना-प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना में पटरी दुकानदारों को ऋण वितरण की प्रगति की गहन समीक्षा की, जिसमें जनपद की समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। समीक्षा में जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि स्वीकृत के लम्बित आवेदनों के ऋण का वितरण सुनिश्चित किया जाये। बैकर्स केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं की जानकारी आमजन को बढ-चढ़कर देकर उसकों लाभान्वित करें। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी तरह लापरवाही न की जाए। जो भी लंबित प्रकरण हो उन्हें तत्काल नियमानुसार निस्तारित करे।
बैठक में जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि शहर व नगर पंचायतों में प्रतिदिन स्वच्छता व साफ-सफाई कराई जाये तथा कही पर कूड़े का ढेर व नाली का मलबा आदि इक्ठा न हो। शहर व नगर पंचायतों में पॉलिथीन को जनपद से मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर पॉलिथीन के विक्रेताओं की दुकानों को चिन्हित कर छापा मारने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुभाष चन्द्र यादव, परियोजना अधिकारी डूडा, ईओ नगर पालिका समस्त ईओ नगर पंचायत, बैंकर्स आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
(जी.एन.एस)