मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीवरेज का पानी खुले में बहने से स्थानीय लोग परेशान

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नाहन : डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन आए दिनों अपनी समस्याओं को लेकर सुर्खियों में रहता है । यहां अस्पताल के सीवरेज का पानी खुले में बहने से स्थानीय लोग परेशानी झेल रहे हैं। एक और जहां बीमारियां फैलने का अंदेशा बना है तो दूसरी और दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से अस्पताल राउंड के मुख्य मार्ग पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन का सीवरेज का पानी खुले में बह रहा है। जिसके चलते यहां दुर्गंध फैली है तो दूसरी और सीवरेज खुले में बहने से बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना है। उन्होंने बताया कि गर्मियों का मौसम होने के चलते मच्छर मक्खी अधिक होने के कारण यहां खेलने वाले बच्चों में बीमारियां फैलने का ज्यादा खतरा बना है। उन्होंने बताया कि समस्या से कई अधिक अस्पताल प्रबंधन व कॉलेज प्रधानाचार्य को अवगत करवाया जा चुका है । इसके बावजूद आज भी समस्या का हल नहीं निकाला गया। जिसके चलते स्थानीय लोगों में रोष पनपा है ।
(जी.एन.एस)