लोधेश्वर महादेवा : मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर सुरक्षा व अच्छा व्यवहार करने के पुलिस को निर्देश

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के चल रहे प्रसिद्ध सावनी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर सुरक्षा व अच्छा व्यवहार करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस लखनऊ ने अपने मातहतों को दिए।आज बृहस्पतिवार को राजकीय रेलवे पुलिस के उपमहानिरीक्षक लखनऊ सौमित्र यादव ने राजकीय रेलवे पुलिस चौकी बुढ़वल जंक्शन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को जांचा परखा एक बैठक में पुलिस जनों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मेला आने वाले श्रद्धालुओं के साथ बहुत विनम्र ही व्यवहार कर उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें जिससे उन्हें मित्र पुलिस का एहसास हो। मेले से लौट कर स्टेशन आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन पर सुरक्षित बैठाकर उनके गंतव्य की तरफ रवाना करें। प्यासे लोगों को पानी पिलाएं मानवता के नाते बीमार श्रद्धालुओं का इलाज भी करवाएं उनके साथ अच्छा व्यवहार कर पुण्य के भागीदार बनें। पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे ने पूरे स्टेशन परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेकर मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी निभाने के भी निर्देश दिए। पुलिस उपमहानिरीक्षक को राजकीय रेलवे पुलिस बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।इस मौके पर राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक बाराबंकी परवेज अली खान चौकी प्रभारी बुढ़वल रोहित कुमार शुक्ला आरक्षी अर्जुन सिंह जितेंद्र कुमार देवेश कुमार राजदीप पाठक यादवेंद्र सिंह लोकेंद्र सहित जनपद व जनपद के बाहर से मेला ड्यूटी में आए पुलिस कर्मी पुलिस पीएसी बल आरपीएफ बुढ़वल तथा जी आरपी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।