Lok sabha BJP Candidate list: रायपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बृजमोहन अग्रवाल,पहली लिस्ट भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों के नाम
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है.

नई दिल्ली,Lok sabha BJP Candidate list: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 नाम शामिल हैं. 28 महिला उम्मीदवारों, 47 युवा उम्मीदवारों, एससी 27 उम्मीदवारों, एसटी 18 उम्मीदवारों और ओबीसी 57 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। बीजेपी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है.
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
वहीं भाजपा ने बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दी है। वहीं महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, दुर्ग- विजय बघेल, राजनांदगांव- संतोष पाण्डेय, रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर- तोखन साहू, जांजगीर- महिला कमलेश जांगड़े, कोरबा- सरोज पाण्डेय, रायगढ़- राधेश्याम राठिया, सरगुजा- चिंतामणि महाराज को टिकट दिया गया है।