Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 50 साल से कम वाले 12 उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा की तर्ज पर पार्टियों ने युवा प्रत्याशियों पर ज्यादा भरोसा जताया गया है
रायपुर,Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी पार्टियों ने युवा उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा जताया है. बीजेपी ने 11 और कांग्रेस ने छह लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है. 50 साल से कम उम्र के युवा उम्मीदवारों की संख्या पर नजर डालें तो दोनों राजनीतिक दलों के 12 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है. अब तक 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है |
विधानसभा चुनाव में भी दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने युवा उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 में से नौ सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी को सिर्फ बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. अब तक जारी सूची में सात अभ्यर्थियों की उम्र 71 से 76 वर्ष के बीच है. बीजेपी ने 11 में से सात सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है. बीजेपी ने कमजोर जनाधार वाले सांसदों के टिकट भी काट दिए हैं |
राज्य में युवा उम्मीदवारों की नजर युवा मतदाताओं पर है
राज्य में युवा उम्मीदवारों की नजर युवा मतदाताओं पर है. निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो इस समय राज्य में 18 से 22 साल के करीब 19 लाख युवा मतदाता हैं, जो लोकसभा चुनाव की तर्ज पर चुनाव परिणाम में बड़ी भूमिका निभायेंगे. सभा। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2.05 करोड़ है.
विधानसभा में भाजपा ने उतारे थे 48 नए चेहरे
विधानसभा चुनाव-2023 की स्थिति पर गौर करें तो भाजपा ने 48 व कांग्रेस ने 32 नए चेहरों का मौका दिया था। साथ ही कांग्रेस ने 18 व भाजपा ने 15 महिलाओं को टिकट दिया था।
लोकसभा के लिए भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची
दुर्ग – विजय कुमार बघेल – राजेन्द्र साहू
रायपुर – बृजमोहन अग्रवाल – विकास उपाध्याय
महासमुंद- रुप कुमार चौधरी – ताम्रध्वज साहू
बस्तर महेश कश्यप –
कांकेर भोजराज नाग –
सरगुजा चिंतामणि महाराज-
रायगढ़ राधेश्याम राठिया –
जांजगीर-चांपा – कमलेश जांगड़े- शिव डहरिया
कोरबा – सरोज पांडेय – ज्योत्सना महंत
बिलासपुर – तोखन साहू –
राजनांदगांव – संतोष पांडेय – भूपेश बघेल