Lok Sabha Election 2024 Full Schedule: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, यहां देखें किस राज्य में कब वोटिंग?
18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) चुनाव कार्यक्रम का एलान कर रहा है। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। संभावना है कि 543 सीटों के लिए सात या आठ चरणों में मतदान कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान
पहला चरण: 8
दूसरा चरण: 8
तीसरा चरण: 10
चौथा चरण: 13
पांचवां चरण: 14
छठा चरण: 14
सातवां चरण: 13
लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को
पहला चरण
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102
दूसरा चरण
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89
तीसरा चरण
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94
चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96
पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49
छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57
सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57
नतीजे: 4 जून 2024
सातवें चरण का मतदान जून को होगा
सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
तीसरे चरण का मतदान
तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा।
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को।
लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके मुताबिक, सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा।
फेक न्यूज पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा
इलेक्शन ब्रेकिंग
– फेक न्यूज पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा
– यह लगातार सोशल मीडिया, टीवी का करेंगे एनालिसिस
– फेक नरेटिव फैलाने वालों पर तुरंत आईटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई।
कश्मीर और देश में बहुत निष्पक्षता से चुनाव कराए जाएंगे
इलेक्शन ब्रेकिंग
– कश्मीर और देश में बहुत निष्पक्षता से चुनाव कराए जाएंगे
-कोई सुझाव हो या गलती हो तो आयोग को बताएं
-राजीव कुमार ने किया सुझाव और गलती बताने के लिए आमंत्रित
कश्मीरी पंडितों के लिए बड़ा ऐलान
इलेक्शन ब्रेकिंग
– कश्मीरी पंडितों के लिए बड़ा ऐलान
– कश्मीरी माइग्रेंट के लिए जम्मू, उधमपुर में स्पेशल बूथ बनाएंगे
– उन्हें समय से फॉर्म्स मिलेंगे, उनका वोट परसेंट बढ़ाएंगे
– माइग्रेंट्स में सबसे ज्यादा कश्मीरी पंडित हैं शामिल
85 साल ऊपर वाले मतदाता घर से करेंगे मतदान
मुख्य मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 साल से ऊपर वाले मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान
– हेलीकॉप्टर से लेकर अनचार्टर्ड एयर सर्विस की भी होगी जांच
इलेक्शन ब्रेकिंग
– हेलीकॉप्टर से लेकर अनचार्टर्ड एयर सर्विस की भी होगी जांच
– आयोग 360 डिग्री आर्थिक गतिविधि को मॉनीटर करेगा
– सभी जिला कलेक्टर, एसपी को विशेष निर्देश हैं, आयोग इसमें सख्त है
– पूरी प्रशासनिक टीम सख्ती से अवैध आर्थिक मूवमेंट को रोकेगी
सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण-राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम तैयार हैं। हमने सभी राज्यों में जाकर समीक्षा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 48.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिला, 48 हजार ट्रांसजेंडर, 19.74 करोड़ युवा हैं, 82 लाख बुजुर्ग जिनकी उम्र 85 के पार है।
– नो योर कैंडीडेट एप भी होगा लॉन्च
– नो योर कैंडीडेट एप भी होगा लॉन्च
– इस पर कैंडीडेट की पूरी कुंडली होगी जाहिर
– नामांकन में दी गई सारी जानकारी इसमें होग
सुविधा पोर्टल के माध्यम से कश्मीर की पार्टी, प्रत्याशी मांग सकते हैं सुरक्षा व अन्य सहूलियत
– सुविधा पोर्टल के माध्यम से कश्मीर की पार्टी, प्रत्याशी मांग सकते हैं सुरक्षा व अन्य सहूलियत
– पोर्टल के जरिए जो पहले मांगेगा वह पहले पाएगा, इसमें असमानता नहीं होगी
– वीजिलेंस एप के जरिए फेक न्यूज, गलत प्रचार, प्रलोभन की की जा सकेगी शिकायत
– फोटो और वीडियो के साथ डालते ही आयोग करेगा कार्रवाई
– इसके लिए नहीं मांगी जाएगी कोई आईडी, नाम या अन्य कंप्लेनर की जानकारी
हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं-राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कहते हैं, “हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल की विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।” प्रदेश और सिक्किम में भी चुनाव जून 2024 में समाप्त होने वाले हैं। जम्मू और कश्मीर में भी चुनाव होने हैं…”
चुनाव से जुड़े आंकड़ों और प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले संबोधित कर रहे हैं। इसमें वह चुनाव से जुड़े आंकड़ों और प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं। पूरी दुनिया की निगाह भारत के चुनाव पर रहती है। चुनाव पर्व हमारे लिए गर्व की बात है।
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
कांकेर-
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
चिलपरस के जंगलों में चल रही मुठभेड़
आधे घंटे से मुठभेड़ जारी
पुलिस पार्टी से नही हो पा रहा पुलिस अधिकारियो का संपर्क
एसपी ने कि मुठभेड़ की पुष्टि
आचार संहिता कुछ घंटे पहले एक और बड़ा फ़ैसला
आचार संहिता कुछ घंटे पहले एक और बड़ा फ़ैसला
सरकार ने साढ़े चार लाख पेंशनर्स को भी इतना ही भत्ता दिए जाने के आदेश जारी कर दिए….
आदेश में पेंशनर्स को 1 मार्च 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता दिए जाने के आदेश दिए गए….
अब अप्रैल की पेंशन में इसका भुगतान किया जाएगा….
चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी दल के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं?- वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल कहते हैं, “…बीजेपी को चुनावी बॉन्ड देने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल किया गया…वह साफ तौर पर भ्रष्टाचार है. आने वाले दिनों में देश को इसके बारे में और पता चलेगा. हम चुनाव के लिए तैयार हैं” …क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी दल के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं?” भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर वह कहते हैं, ”तमिलनाडु के सीएम, अखिलेश, तेजस्वी और लालू जी, झारखंड के सीएम और अन्य राजनीतिक नेता आ रहे हैं.”
कांग्रेस पार्टी की ‘हिस्सेदारी न्याय गारंटी’ घोषणा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बड़े-बड़े एलान कर रही है। युवाओं के लिए रोजगार और महिलाओं के लिए नारी न्याय गारंटी के बाद अब कांग्रेस ने आज देशभर के दलित, आदिवासी, पिछड़े/ ओबीसी, अल्पसंख्यक और कमज़ोर तबकों के सभी भाई-बहनों के लिए कांग्रेस पार्टी की ‘हिस्सेदारी न्याय गारंटी’ घोषणा की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर पांच और गारंटी का ऐलान किया है।