हाईटेक तकनीक व 25 हजार जवानों की सुरक्षा के बीच निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : गुजरात में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा हाईटेक तकनीक व 25 हजार जवानों की सुरक्षा के बीच शुक्रवार को निकलेगी। केंद्रीय सुरक्षा बल की 25 कंपनियां, गुजरात पुलिस के एक आईजी, चार डीआईजी, 20 एसपी, 60 एसीपी व हजारों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने रथयात्रा के मार्ग में फुट पेट्रोलिंग की। वहीं, मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं ने मंदिर के महंत का सम्मान किया। बुधवार को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपने ननिहाल सरसपुर से निजमंदिर आएंगे। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नेत्रोत्सव विधि होगी। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि रथयात्रा की सुरक्षा के लिए सरकार ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। हाईटेक निगरानी केलिए ह्यूमन इंटेलीजेंस, हेलीकाप्टर, हाईविजन सीसीटीवी कैमरे, बाडीवार्न कैमरा, वीएचएफ वाकी टाकी व ड्रान का इस्तेमाल होगा। संघवी ने मंगलवार को रथयात्रा के मार्ग में फुट पेट्रोलिंग भी की।
(जी.एन.एस)