लवबर्ड्स माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : ‘बिग बॉस 13’ के लवबर्ड्स माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा को 14 जून को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ट्विनिंग किए हुए नजर आए। लुक की बात करें तो माहिरा ब्लैक टाॅप और डेनिम में स्टाइलिश दिखीं। माहिरा ने अपने लुक को लाइट मेकअप, ओपन हेयर्स से माहिरा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। सपोर्ट शूज और ब्लैक बैग से माहिरा ने अपने इस पूरे लुक को कंप्लीट किया था। वहीं पारस ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में हैंडसम दिखे। एयरपोर्ट पर दोनों को मुस्कुराते हुए जमकर पोज दिए। दोनों एक-साथ बेहद प्यार लग रहे थे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो माहिरा जल्द ही पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। माहिरा सिंगर रणजीत बावा के साथ फिल्म लेहमबर्गिनि में नजर आएंगी। वहीं पारस भी अपने कई प्रोजैक्ट्स में बिजी हैं।
(जी.एन.एस)