Trending
Mahadev App Case: महादेव ऐप पर दांव लगाने वाले नीतीश दीवान को ईडी आज कोर्ट में पेश करेगी
महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले में ईडी के हत्थे चढ़े पैनल संचालक नीतीश दीवान को गुरुवार को दूसरी ईडी रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रायपुर,Mahadev App Case: महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले में ईडी के हत्थे चढ़े पैनल संचालक नीतीश दीवान को गुरुवार को दूसरी ईडी रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। भिलाई नगर के नीतीश को ईडी ने 17 फरवरी को रायपुर से गिरफ्तार किया था और 29 फरवरी तक दूसरी बार रिमांड पर लिया था।
इससे पहले विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के छुट्टी पर होने के कारण
उन्हें दूसरी अदालत में पेश किया गया और तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सोमवार को उसे विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया. इस दौरान ईडी के वकील सौरभ पांडे ने जांच अधूरी होने का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड की अर्जी दी. कोर्ट ने ईडी की अर्जी स्वीकार कर ली और नीतीश दीवान को ईडी को सौंपने का आदेश दिया |