हिन्दी फिल्मों में काम कर टाइम ‘बर्बाद’ नहीं करना चाहते महेश बाबू
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : तेलगु सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों काफी खबरों में हैं। महेश बाबू ने हाल ही में बाॅलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह हिन्दी फिल्मों में काम कर टाइम बर्बाद नहीं करना चाहते। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता। महेश बाबू के इस बयान ने हर तरफ हलचल मचा दी। वैसे ये पहली बार नहीं है जब महेश बाबू ने बाॅलीवुड को लेकर ऐसा बयान दिया हो। इससे पहले को दिए एक इंटरव्यू में भी एक्टर ने कहा था कि वह बाॅलीवुड के भिखारी क्यों बने जब वह तेलुगू फिल्मों का प्रिंस हैं। दरअसल,महेश बाबू ने कुछ साल पहले Cine Buster को दिए एक इंटरव्यू में दिया था। उस दौरान जब महेश बाबू से पूछा गया कि रजीनकांत, कमल हासन और धनुष से लेकर साउथ के कई स्टार्स बॉलीवुड में काम कर चुके हैं।
ऐसे में वह बॉलीवुड में जाने से क्यों हिचकिचा रहे हैं? तब महेश बाबू ने जवाब दिया था-‘मेरी कोई इच्छा या इंटेंशन नहीं है कि मैं बॉलीवुड में काम करूं। तेलुगू फिल्मों में मेरे पास बहुत काम है। जिंदगीभर तक का काम है यहां। चाहे कितना भी लुभावना ऑफर क्यूं न मिले मैं कभी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं करूंगा।’वहीं जब महेश बाबू की इसी बात पर उनसे दोबारा सवाल किया गया कि उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में तो कहा है कि कुछ एक्साइटिंग ऑफर मिलेगा तो जरूर बॉलीवुड में काम करेंगे। इस पर महेश बाबू ने कहा था- ‘हां मैं मानता हूं कि मैंने कहा था कि मैं बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए तैयार हूं लेकिन यह उस प्रॉजेक्ट और डायरेक्टर पर निर्भर करता है। जब कोई मेरे पास एक्साइटिंग आइडिया के साथ आएगा तो मैं जरूर ऑफर स्वीकार करूंगा।’
महेश बाबू ने आगे कहा था- ‘लेकिन साथ ही मैं यह भी क्लियर कर देना चाहता हूं कि उस इंटरव्यू में मैंने वह बात सिर्फ उन खबरों पर विराम लगाने के लिए कही थी ताकि कयासों का दौर खत्म हो जाए। आज मैं जो बोल रहा हूं उस पर अडिग हूं। मैं बॉलीवुड में चूहे की दौड़ में कभी शामिल नहीं होना चाहूंगा। मैं तेलुगू फिल्मों का प्रिंस हूं। मैं भला बॉलीवुड फिल्मों में भिखारी क्यों बनूं?’ बता दें कि महेश बाबू 4 साल की उम्र से काम कर रहे हैं। वह आज एक फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उन्हें तेलुगू फिल्मों का ‘प्रिंस’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि अर्बन डिक्शनर ने भी उन्हें ‘सेक्सी और चार्मिंग’ ऐक्टर माना है। अर्बन डिक्शनरी में महेश बाबू का नाम और उसका मीनिंग साल 2013 में जोड़ा गया था। भले ही महेश बाबू बॉलीवुड फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया है लेकिन वह बी-टाउन स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने रणवीर सिंह के साथ एक विज्ञापन में स्क्रीन शेयर की। इसके अलावा प्रीति जिंटा से लेकर समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, अमीषा पटेल और इलिया डिक्रूज तक के साथ फिल्मों में काम किया है। वहीं शादी भी नम्रता शिरोडकर से की है, जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं।
(जी.एन.एस)