Mahrati Vandan Yojana KYC: महतारी वंदन योजना का लाभ लेने महिलाओं में दिख रहा भारी उत्साह, खातों में नहीं आएगा महतारी योजना का पैसा?..आज ही कर ले ये काम..
अगर आप इस योजना के हितग्राही हैं और आपका नाम अंतिम सूची में होने के बावजूद इस तरह की समस्या आ रही हैं तो आपने जिस बैंक का खाता आवेदन में दिया हैं उस शाखा से सम्पर्क करें। नजदीकी बैंक शाखा में जाकर केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
रायपुर,Mahrati Vandan Yojana KYC: हाल ही में सरकार की महतारी योजना को लेकर प्रदेश भर की महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. ऑनलाइन सेंटर में प्रतिदिन महिलाओं की भीड़ देखी जा रही थी. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं अपने दस्तावेज लेकर च्वाइस सेंटर पहुंच रही थीं।
इस योजना की प्रगति की बात करें तो आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद
अब विभाग आवेदन दस्तावेजों की जांच में जुट गया है. यह देखा जा रहा है कि बैंक खाता संख्या, आधार संख्या और घोषणा पत्र के अनुसार संलग्न सभी दस्तावेज सही हैं या नहीं। इसके अलावा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई तकनीकी समस्या नहीं है, यह भी जांच की जा रही है कि लाभार्थी का डीबीटी सक्रिय है या नहीं, यानी आधार और मोबाइल नंबर उसके बैंक खातों से जुड़े हैं या नहीं।
इस स्क्रूटनी में यह बात सामने आई हैं कि ज्यादातर हितग्राहियों के बैंक खातों से या तो उनका आधार लिंक नहीं हैं या फिर उनका मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से इस त्रुटि सुधार के लिए सूची जारी की गई हैं। हितग्राहियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी यह सूचना दी जा रही हैं कि वे इस खाता संबंधी त्रुटि को शीघ्र यही दूर कर ले ताकि उनके बैंक खातों में राशि ट्रांसफर सुनिश्चित हो सके।
कैसे करें KYC
बता दें कि अगर आप इस योजना के हितग्राही हैं और आपका नाम अंतिम सूची में होने के बावजूद इस तरह की समस्या आ रही हैं तो आपने जिस बैंक का खाता आवेदन में दिया हैं उस शाखा से सम्पर्क करें। नजदीकी बैंक शाखा में जाकर केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लें। इसके लिए जरूरी होगा की केवाईसी फॉर्म के साथ अपने आधार की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति और केवाईसी फॉर्म पूरा भरकर बैंक शाखा में जमा करें ताकि आपके खाते से आपके आधार की लिंकिंग की जा सके।