सावन के तीसरे सोमवार पर अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा: 2 की मौत, 38 घायल

बाराबंकी

यूपी के बाराबंकी में रविवार की आधी रात अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के बाहर गैलरी में टिन शेड में लगे लोहे के पोल में करंट आ गया। झटका लगा तो श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 38 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिर में आधी रात से ही भीड़ लगी थी। गोमती नदी में स्नान करके श्रद्धालु 12 बजे से ही मंदिर की तरफ बढ़ते गए और लाइन लगती गई। मंदिर परिसर और बाहर का क्षेत्र श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गया। आधी रात 1.30 बजे मंदिर के कपाट खुले तो श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे।

करीब आधे घंटे बाद लगभग 2.00 बजे मंदिर के बाहर गैलरी में लगे टिन शेड के पोल में करंट उतर गया। झटका लगा तो श्रद्धालु बचाव के लिए पोल से दूर भागने लगे। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ ही देर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस-प्रशासन राहत बचाव में जुटा। लोगों को समझाकर शांत किया जाता, तब तक अफरातफरी बढ़ गई थी।

पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। सभी को सीएचसी हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज भेजा गया। वहां डॉक्टरों और स्टाफ ने तत्काल इलाज शुरू किया। त्रिवेदीगंज सीएचसी में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य युवक की मौत हो गई। बाकी 38 घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
 
घायलों में 29 लोगों का हैदरगढ़ सीएचसी में इलाज चल रहा है।

    रीतू (30) रामपुर कुकहा, थाना शिवरतनगंज

    शिवकुमार (20) कनवा हैदरगढ़

    अमर (20) कनवा हैदरगढ़

    गीता (28) पत्नी रामप्रसाद कमेला सुबेहा

    ज्योति (13) पुत्री भवानी प्रसाद चौबीसी हैदरगढ़

    विवेक (18) सतरिख

    अर्जुन शिवगढ़ रायबरेली

    अनन्या रावत (12) पुत्री शिवबोधन

    मधु (25) पत्नी भारत सफीपुर सुबेहा

    सोनी (12) पुत्री भारत

    कांति (18) पुत्री गंगाप्रसाद बनकोट हैदरगढ़

    शिवानी (13) पुत्री रामअभिलाष बनकोट

    रंजना पांडेय (28) पत्नी रोहित पांडेय कनवा हैदरगढ़

    सुभाष (18) बस्तीगंज हैदरगढ़

    रूपेंद्र (18) देवगरपुर हैदरगढ़

    हर्षित (15) भिखरा हैदरगढ़

    समजीत (20) देवगरपुर हैदरगढ़

    शिवा (18) हसनपुर लोनीकटरा

    सोनम (13) पुत्री भारत सफीपुर सुबेहा

    काजल (8) पुत्री रामफेर सफीपुर सुबेहा

    गुलशन बखास नवाबगंज

    अजय (19) रुकनापुर त्रिवेदीगंज

    शुभम (24) पूरे बिलास हैदरगढ़

    देवेंद्र (15)  रुकनापुर त्रिवेदीगंज

    शिव (18) कोलाहदा हैदरगढ़

    साहब सरन (24) भिखरा हैदरगढ़

    सरवन (22) भिखरा हैदरगढ़

    शंकर (30) भिखरा हैदरगढ़

    अनुज चौरसिया (17) लाही हैदरगढ़

इन सात लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

    रंजीत (26)पुत्र साहब दीन, मोहदीपुर सतरिख

    पलक(13)पुत्री रंजीत राम, छतौरा कोठी

    संध्या(24)पुत्री महेश, भुलभुलिया कोठी

    सुंदरम सिंह (14) पुत्र सरतेज, मोहदीपुर कोठी

    लक्ष्मी(18)पुत्री पवन, बिबियापुर घाट कोठी

    अमन(18)पुत्र बाबादीन, गढी घोसियामऊ सुबेहा

    बैजनाथ(22)पुत्र जगजीवन, सुबेदार पुरवा हैदरगढ़

घटना के बाद अधिकारियों के वाहन मंदिर की तरफ दौड़ने लगे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। इसके बाद मेला स्थल का निरीक्षण किया। घटना से श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। काफी देर तक दर्शन व्यवस्था ठप रही। लोग फोन पर एक-दूसरे से घटना की जानकारी देकर मंदिर आने पर सतर्क रहने की सलाह देते रहे।

भीड़ नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने कुछ समय के लिए बैरिकेडिंग करके मेला स्थल में प्रवेश रोक दिया। लोगों में चर्चा है कि देर रात मंदिर प्रशासन द्वारा गैलरी में वेल्डिंग का कार्य कराया जा रहा था। आशंका है कि शेड के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टच हो गया होगा। इससे करंट पोल में उतर आया।

गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर से होने वाली पुष्पवर्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट था। इस कारण अस्पतालों में डॉक्टर्स और स्टाफ की तत्परता बनी रही। इससे घायलों का समय पर इलाज शुरू हो पाया।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button