केविन डि ब्रूएन के चार गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी की बड़ी जीत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लंदन : केविन डि ब्रूएन के चार गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने वॉल्वरहैम्प्टन को 5-1 से करारी शिकस्त देकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता जीतने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए। बेल्जियम के स्ट्राइकर डि ब्रूएन ने 24वें मिनट में ही अपनी हैट्रिक पूरी कर दी थी। इसके बाद उन्होंने 60वें मिनट में चौथा गोल किया।
सिटी के लिए पांचवां गोल रहीम स्टर्लिंग ने 84वें मिनट में किया। इस जीत से सिटी ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी लिवरपूल पर तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली है। उसे खिताब जीतने के लिये आखिरी दो मैचों में चार अंक चाहिए। लिवरपूल से उसका गोल अंतर सात है और ऐसे में तीन अंक हासिल करने पर भी वह खिताब जीत सकता है। अन्य मैचों में चेल्सी ने लीड्स को 3-0 से हराया जबकि एवर्टन और वाटफोर्ड का मैच गोलरहित बराबर छूटा।
(जी.एन.एस)