मणिपुरी भाषा की फिल्म ‘ईशानौ’ कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल में हुई प्रदर्शित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : फ़िल्म हेरिटेज फ़ाउण्डेशन के संस्थापक निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा पुनर्जीवित निर्माता और निर्देशक अरिबम श्याम शर्मा की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मणिपुरी भाषा की फिल्म “ईशानौ” (1990) का शुक्रवार को फ़्राँस में आयोजित विश्व विख्यात कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल की क्लासिक श्रेणी में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर में प्रदर्शन किया गया ।
इस साल कान्स फेस्टिवल के क्लासिक्स सेक्शन में प्रदर्शित होने वाली यह एकमात्र भारतीय फिल्म है।
ईशानौ का वर्ष 1991 में भी कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल में प्रदर्शन किया गया था । 32 वर्षों के बाद एक बार फिर से फिल्म फ़ेस्टिवल में इसका पुनरागमन होना भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का विषय है।
उल्लेखनीय है कि पिछलें वर्ष भी कान्स फिल्म फ़ेस्टिवल में शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा पुनर्जीवित असमी फ़िल्मथम्प का प्रदर्शन हुआ था उसके बाद ईशानौ तीसरी ऐसी भारतीय फ़िल्म है जिसे रेस्टोरेशन के बाद क्लासिकश्रेणी में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो का सम्मान मिला है ।
कान्स फेस्टिवल में ईशानौ के रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो के समय फ़्राँस में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन केसंस्थापक निदेशक,शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर, फाउंडेशन की निदेशक तीशा चेरियन, ईशानौ के अभिनेता कंगबम तोम्बा, अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ खुशबू सुंदर , अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आदि भी मौजूद थे।