मनीष सिसोदिया ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। सिसोदिया ने कहा कि कोरोना की आड़ में पीपीई किट की खरीद में बड़ा घोटाला हुआ है। भाजपा के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी की कंपनी को सरकारी खरीद के ठेके दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि 600 की पीपीई किट 900 रुपए में अपने बेटे के पार्टनर कंपनी को भी सरकारी खरीद के ठेके दिए हैं।
सिसोदिय ने कहा कि भाजपा रोज आप नेताओं पर भर्जी आरोप लगाती है लेकिन कोर्ट में ये आरोप झूठे साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन जी को ED ने जेल में डाला हुआ है जबकि कल केंद्र ने कोर्ट में कहा कि अभी उन्हें आरोपी नहीं बनाया है सिर्फ पूछताछ चल रही है। सत्येंद्र जैन आज नहीं तो कल छूट जाएंगे।
(जी.एन.एस)