मन्नारा चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार की जगह में हुआ बदलाव

मुंबई
बिग बॉस 17 फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता और एडवोकेट रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया है. उनके निधन के पूरा परिवार शोक में है. पिता के निधन की जानकारी खुद मन्नारा चोपड़ा ने दिया था. वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके अंतिम संस्कार की जगह में बदलाव हो गया है.
बता दें कि पहले उनका अंतिम संस्कार 18 जून 2025 को ही श्मशान घाट अंबोली अंधेरी पश्चिम, सीज़र रोड, दत्तागुरु नगर, आज़ाद नगर, अंधेरी पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे किया जाना था. लेकिन अब अंतिम संस्कार की जगह में बदलाव कर दिया गया है.
जानकारी देते हुए मन्नारा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘एडव. रमन राय हांडा (25/09/1953)-(16/06/2025) गहन दुख और शोक के साथ हम अपने प्यारे पिता के दुखद निधन की सूचना देते हैं, जो 16/06/2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए. वे हमारे परिवार के लिए शक्ति का स्तंभ थे.’
कहां और कब होगा अंतिम संस्कार
इसके साथ ही मन्नारा चोपड़ा ने अपने पोस्ट में बताया कि उनके पिता का दिल्ली में निधन हुआ है, लेकिन उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा. 18 जून 2025 को ओशिवारा हिंदू श्मशान भूमि जोगेश्वरी पश्चिम में दोपहर 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.



