चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली के चांदनी चौक में सोमवार की दरम्यानी कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिसके बाद दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचीं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि दुकान में कपड़ों के कारण आग फैल गई।”हमारा ऑपरेशन पिछले सात घंटों से जारी है। हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार आग बुझ जाने के बाद ही हम इस पर टिप्पणी कर सकते हैं कि यह कैसे हुआ।”
(जी.एन.एस)