किसानों की परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री के लिए सौंपा ज्ञापन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सीतापुर : जनपद सीतापुर में अवध शुगर मिल के द्वारा बनेरा तालाब से भटपुरवा ,बाकसोहिया होते हुए झरिया घाट के पास सराय नदी में ड्रेन का पानी गिरता था। जिसकी काफी दिनों से खुदाई न होने के कारण किसानों की सैकड़ों बीघे जमीन जलमग्न हो जाती है।ड्रेन की खुदाई व बर्बाद हुई किसानों की फसल का मुआवजा दिलाने हेतु राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के बैनर तले जिला अध्यक्ष एसके तूफानी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। वही इससे पूर्व किसानों के द्वारा जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र 11 जनवरी 2023 को दिया जा चुका है। जिस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। पुन:15फरवरी को जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया था जिसमे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिससे किसानों में अक्रोश बढ़ता जा रहा है।आज दर्जनों किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा और मांग किया कि शीघ्र ही ड्रेन की सफाई कराई जाए और जो फसलें बर्बाद हुई हैं उनको मुआवजा दिलाया जाए। पूर्व में किसानों के द्वारा 2014-15 में संघर्ष किया गया था उसके बाद मिल के द्वारा ड्रेन की खुदाई कराई गई थी तब से आज तक खुदाई नहीं कराई गई है। जिससे किसानों के परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए है।यदि शीघ्र ही ड्रेन की खुदाई व बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा नहीं दिया गया तो राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के पदाधिकारियों व किसानों के साथ धरना प्रदर्शन व पैदल मार्च करने को मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष बीके सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र कुमार, एडवोकेट राजेश खन्ना, किसान मुन्नालाल, गब्बू लाल, बिटाना, सताना, परमेश्वर दीन, शान्ति, सुगाती,सुमन देवी ,परम शीला,फागू लाल सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।