मोदी पूछेंगे चुनाव कैसे जीतेंगे, केंद्रीय योजनाओं के प्रचार की भी लेंगे जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के बीजेपी सांसदों के साथ बैठक करेंगे. छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं. यह बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से है.
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के बीजेपी सांसदों के साथ बैठक करेंगे. छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं. यह बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से है. नरेंद्र मोदी सांसदों से केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की भी जानकारी लेंगे. केंद्र सरकार चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में कई योजनाएं शुरू करने जा रही है, जैसे सड़क और रेलवे से जुड़ी परियोजनाएं. इस पर भी पीएम सांसदों से बात कर सकते हैं |
सांसद सुनील सोनी, रेणुका सिंह, गुहाराम अजगले, संतोष पांडे इस बैठक में सभी लोग शामिल हो सकते हैं। बैठक में चुनावी चर्चा की भी संभावना है, मोदी सांसदों से पूछ सकते हैं कि वे बताएं कि वे आगामी चुनाव कैसे जीतेंगे, मोदी राज्य की राजनीति पर सांसदों से सीधे फीडबैक लेंगे। इसके बाद अगर संभव हुआ तो राज्य के बीजेपी विधायकों को भी दिल्ली बुलाया जा सकता है. एक दिन पहले मोदी ने राजस्थान के बीजेपी सांसदों से भी मुलाकात की है |
तैयारी के निर्देश एक-दो दिनों में हुई
बैठकों को लेकर सूत्रों ने बताया कि मोदी अलग-अलग राज्यों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बैठक में पीएम मोदी सांसदों से आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पीएम मोदी राज्य के नेताओं को ये सलाह भी देते नजर आ रहे हैं कि उन्हें अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए. बल्कि मैदान में उतरकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं |
CG में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी का फोकस
7 जुलाई को जब पीएम मोदी रायपुर आए तो उन्होंने अपने भाषण में कही गई बातों से बता दिया कि उनका फोकस राज्य में भ्रष्टाचार पर है. पीएम ने कहा था- कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है. हम भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की गारंटी हैं। कांग्रेस का पंजा छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक है। कांग्रेस के मूल में भ्रष्टाचार है. घपले-घोटालों के आरोप सिर्फ शराब तक ही सीमित नहीं हैं. ऐसा कोई विभाग नहीं, कोई ऐसा काम नहीं जो संदेह से परे हो।
कोयला माफिया, रेत माफिया, भू-माफिया, शराब माफिया, न जाने कितने माफिया यहां पनप रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का अभियान जल जीवन मिशन भी उन्होंने नहीं छोड़ा. यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक को यह पता नहीं चल पा रहा है कि वे कौन लोग हैं जिन पर घोटाले के गंभीर आरोप लगे हैं |