प्रधानमंत्री के तौर पर चौथी बार बस्तर आएंगे मोदी, सबसे पहले अपने राज्य दौरे की शुरुआत दंतेवाड़ा से की.
प्रधानमंत्री के तौर पर बस्तर संभाग का सबसे ज्यादा दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी अगले महीने 3 अक्टूबर को जगदलपुर आ रहे हैं.
बस्तर: प्रधानमंत्री के तौर पर बस्तर संभाग का सबसे ज्यादा दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी अगले महीने 3 अक्टूबर को जगदलपुर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे की शुरुआत बस्तर से ही की थी. बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद उन्होंने 9 मई 2015 को दंतेवाड़ा में एक विशाल आमसभा को संबोधित किया |
अब तक प्रधानमंत्री चार बार बस्तर संभाग का दौरा कर चुके हैं
एक बार ओडिशा जाते वक्त वे यहां एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए रुके थे. वे अब तक यहां संभाग में तीन जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। उनकी आखिरी यात्रा 9 नवंबर, 2018 को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए थी। फिर उन्होंने लालबाग मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. वह एक बार फिर उसी लालबाग मैदान में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं |
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, बस्तर प्रभारी सांसद संतोष पांडे और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जगदलपुर आए और प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर बैठक कर लौट गए।
2018 में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर आए थे. अमित शाह ने 13 अक्टूबर को यहां लालबाग मैदान में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था. फिर चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया था.
इस चुनावी साल में भी अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन करने आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा ऐन वक्त पर रद्द हो गया. सात महीने पहले फरवरी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जगदलपुर आए थे और यहां उन्होंने एक आमसभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी का यह पहला बस्तर दौरा होगा। इसे सफल बनाने के लिए बीजेपी ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बस्तर संभाग का दौरा कब-कब हुआ
01- नौ मई 2015- दंतेवाड़ा जिले में जावंगा स्थिति एजुकेशन हब का अवलोकन एवं विद्यार्थियों से चर्चा। दंतेवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया।
02-14 अप्रैल 2018- बीजापुर प्रवास पर जांगला में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना का एप लांच किया था।
03- नौ नवंबर 2018- लालबाग मैदान जगदलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
बस्तर में ये हैं समीकरण
पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बस्तर में सेंध लगाई थी. बस्तर सीट पर बीजेपी लगातार छह बार जीतती रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार दीपक बैज सांसद बन गए. बैज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. बस्तर संभाग की कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी हैं |
बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाली शेष सभी 12 विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास हैं
यही वजह है कि अब तक गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां सभा कर चुके हैं. अब पीएम मोदी आ रहे हैं. बस्तर क्षेत्र में गोंड एवं अन्य आदिवासी जातियाँ मुख्यतः निवास करती हैं। इंद्रावती के मुहाने पर स्थित यह क्षेत्र वन क्षेत्र है।