मोहन यादव कल लेंगे सीएम पद की शपथ, भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में तैयारियां तेज
मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे होगा, इसकी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम और मंत्री भी शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे. यहां पढ़ें इससे जुड़ा हर अपडेट…
भोपाल में मोहन यादव से मिले कमलनाथ
मंगलवार सुबह पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ बीजेपी के मनोनीत सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देने आया था, मैंने उनसे कहा कि हम मध्य प्रदेश के विकास के लिए जो भी योगदान दे सकेंगे, देंगे. विपक्ष में रहकर हम लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे |
#WATCH | Bhopal: Former Madhya Pradesh CM and Congress leader Kamal Nath meets Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav. pic.twitter.com/gSLb086nL1
— ANI (@ANI) December 12, 2023
मोहन यादव बोले- जनता की सेवा के लिए काम करूंगा
मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर मनोनीत होने पर मोहन यादव ने कहा कि मैं बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं, मैंने एक सेवक की तरह यह जिम्मेदारी ली है. जनता की सेवा के लिए काम करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह कल होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे, इसकी तैयारी की जा रही है |
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav says "I am a simple party worker of BJP but I will make sure to do everything to serve the people of the state in the best possible way. Since the oath-taking ceremony will be held tomorrow, we are preparing for PM Modi,… pic.twitter.com/lLRLWPXjlD
— ANI (@ANI) December 12, 2023