चीनी शहर चेंगदू में कोरोना वायरस के 200 से अधिक पॉजिटिव मामले

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बीजिंग : चीन की सरकार अपने निवासियों को कोविड से बचाने के लिए कड़े प्रतिबंध लगा रही है। दक्षिण-पश्चिमी चीनी शहर चेंगदू में कोरोना वायरस के 200 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने के बाद सरकार ने अपने 21 मिलियन निवासियों को घर पर रहने काफऱमान जारी कर दिया है।
शहर की सरकार ने एक घोषणा में कहा कि बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग की जा रही है , जो पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए रविवार तक चलेगी। स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, 60 लाख की आबादी वाले पूर्वोत्तर शहर डालियान में 100 से अधिक कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई। डालियान में तालाबंदी शुरू हुई और हफ्ते के अंत तक शहर में लोगों का निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना वायरस की चपेट से बाहर है। हालांकि, सरकार ने राजधानी के अंदर और बाहर यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है। इसी के साथ लोगों को समय-समय पर कोविड टेस्टिंग के लिए प्रेरित भी किया जाता है।
(जी.एन.एस)