अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर के 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण की शुरुआत के बाद दो सप्ताह से भी कम समय में देशभर के 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक कांउटरों के जरिए यात्रा पंजीकरण कराया है। आगामी 30 जून से 11 अगस्त के बीच होने वाली अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है।
कोविड महामारी के कारण यात्रा नहीं हो पाई थी। जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बलदेव प्रकाश ने कहा कि 11 अप्रैल को पंजीकरण की शुरुआत के बाद से केवल 13 कार्यदिवसों में बैंक ने देशभर के 20,599 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया है। प्रकाश ने उम्मीद जताई कि इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी।
(जी.एन.एस)