Trending
शमी का नाम लेते ही मां अंजुम आरा हो जाती हैं भावुक, कहा- भारत की मुट्ठी में विश्व कप की ट्रॉफी
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने बताया कि एशिया कप शुरू होने से तीन दिन पहले ही उन्होंने शमी को गांव से विदा किया था। उस समय गांव के युवा वहां मौजूद थे, उन्होंने शमी से कहा था कि भाई इस बार वर्ल्डकप भी है
इंडिया न्यूज़ : क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा इन दिनों बेटे की कामयाबी को लेकर बेहद खुश हैं। एक ओर शमी वर्ल्ड कप में विकेटों की झड़ी लगा रहे हैं तो दूसरी ओर छोटे बेटे मोहम्मद कैफ का बंगाल की रणजी ट्रॉफी के लिए टीम में चयन हो गया है। हालांकि अंजुम आरा गांव के हर उस लड़के को अपना बेटा मानती हैं जो क्रिकेट की पिच पर कमाल दिखाना चाहता है।