MP Breaking News: विंध्य में पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह समेत कई नेता आज भाजपा में होंगे शामिल
कुछ देर में बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगे.

भोपाल,MP Breaking News: लोकसभा चुनाव के दौरान जहां बीजेपी लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है, वहीं उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस के नेताओं में भगदड़ मची हुई है. इसी सिलसिले में बुधवार को विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, 2 पूर्व मेयर पुष्कर सिंह तोमर और राजाराम त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह कछवाह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर सिंह तोमर] पूर्व मेयर प्रत्याशी मनीष तिवारी, रवींद्र सिंह सेठी समेत कई नेता अपने समर्थकों के साथ कुछ देर में भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। ये सभी नेता राजधानी में भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं, जहां मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।
यादवेंद्र सिंह सतना के नागौद से विधायक रहे हैं
2023 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली थी। यादवेंद्र सिंह बसपा के टिकट पर नागौद सीट से चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।