मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासी अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलित आदिवासी पर ट्वीट किया है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश में दलित-आदिवासी अत्याचार को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा

छतरपुर  : छतरपुर घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ट्वीट किया कि ‘बीजेपी बाबा साहेब अंबेडकर के सामाजिक न्याय के सपने को चकनाचूर कर रही है’ |

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Congress President Mallikarjun Kharge Will Address A Meeting In Sagar On 13 August | Madhya Pradesh Election 2023: मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में सभा करेंगे,

मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासी अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एमपी में दलित आदिवासी अत्याचार पर ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘बीजेपी के कुशासन’ में राज्य अपराध और अत्याचार का गढ़ बन गया है और यहां ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी बाबा साहेब अंबेडकर के सामाजिक न्याय के सपने को तोड़ रही है |

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्वीट में लिखा है

‘मध्य प्रदेश में एक महीने के भीतर दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय और दर्दनाक घटना हुई है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है. NCRB रिपोर्ट (2021) के अनुसार, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध की दर सबसे अधिक है। सबसे ज्यादा अपराध आदिवासियों के खिलाफ हुए हैं, प्रतिदिन 7 से ज्यादा अपराध। हमारे मध्य प्रदेश के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपा के कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं।

भाजपा का “सबका साथ” सिर्फ विज्ञापनों में सिमट कर

दिखावटी नारा और पीआर स्टंट बनकर रह गया है! भाजपा बाबा साहब अंबेडकर के सामाजिक न्याय के सपने को हर दिन चकनाचूर कर रही है। हमारी मांग है कि छतरपुर जिले में हुई इस घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. आपको बता दें कि सीधे पेशाब करने की घटना से एक दिन पहले छतरपुर में एक दलित युवक के चेहरे पर मल फेंकने का मामला सामने आया है. इसे लेकर खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस भी ‘आदिवासी सम्मान यात्रा’ निकाल रही हैजो 18 जिलों से गुजरेगी और 7 अगस्त को झाबुआ जाकर पूर्ण होगी।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button