MP Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस बुधवार को मध्य प्रदेश के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है, दिल्ली में होगी बैठक
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक मध्य प्रदेश की मुरैना, ग्वालियर, गुना, विदिशा, दमोह और खंडवा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
भोपाल,MP Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को दिल्ली में होगी. इसमें मध्य प्रदेश की बाकी छह लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर घोषणा की जाएगी|
इन सीटों पर घोषित होने हैं प्रत्याशी
इनमें मुरैना, ग्वालियर, गुना, विदिशा, दमोह और खंडवा सीट शामिल है। इस बार पार्टी प्रदेश की 29 लाेकसभा सीटों में से 28 पर चुनाव लड़ रही है।
समाजवादी पार्टी को दी गई खजुराहो सीट समझौते के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दे दी गई है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे |
अब तक कांग्रेस के 22 प्रत्याशी घोषित
उल्लेखनीय है कि खजुराहो सीट को छोड़कर मप्र की 29 लोकसभा सीटों में से अभी तक 22 सीटों के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। इनमें अधिकांश सीटों पर नए चेहरों को पार्टी ने अवसर दिया है। 10 सीटों पर कांग्रेस नए चेहरों के साथ चुनाव मैदान में है। कांग्रेस ने अपने पांच विधायकों को भी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है।