ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर, जाने किसको मिलेगी जीत....
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनाव जीतने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इस बार फिर मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है. बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ बहुमत पाकर सत्ता में बने रहने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी चुनाव जीतने की कोशिश में है. इसके लिए दोनों पार्टियों ने महिला वोटरों पर फोकस किया है. इसके अलावा भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं, लेकिन चुनाव से पहले जनता की क्या है राय, जानिए इस सर्वे के जरिए।
बीजेपी लाडली बहना योजना लेकर आई है
मध्य प्रदेश में आधी आबादी यानी महिला वोटरों को साधने के लिए बीजेपी लाडली बहना योजना लेकर आई है तो इसके जवाब में कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के जरिए महिलाओं को लुभाने की कोशिश की है. इसके साथ ही आदिवासी वोट बैंक को साधने की कोशिश भी दोनों पार्टियों की ओर से जारी है, लेकिन एक निजी चैनल एबीपी सी वोटर के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें करीब 17 हजार लोगों ने किसकी सरकार बनेगी इस पर अपनी राय दी है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं।
सियासी घमासान के बीच एबीपी-सीवोटर ने मध्य प्रदेश चुनाव की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. ओपिनियन पोल की मदद से यह पता चल गया है कि 2023 के चुनाव में आप किसके साथ जाना चाहेंगे? 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्ता के लिए कड़ी लड़ाई के साथ, त्रिशंकु विधानसभा होना आश्चर्य की बात नहीं होगी।
जानिए क्या कहता है एबीपी-सीवोटर सर्वे-
एबीपी-सीवोटर सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 106-118 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि 108-120 के बीच की सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. अगर बीएसपी इस साल मध्य प्रदेश में अपना खाता खोलती है तो उसे 1 से 4 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे में वोट शेयर के मामले में मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर भी सामने आई, दोनों पार्टियों को कुल 44 फीसदी वोट मिले. उम्मीद है आपसे मुलाकात होगी।MP Opinion poll 2023